रायपुर (विशाल वैष्णव) कस्बे के सुथार ठाठोदिया परिवार की ओर से सप्तदिवसीय रायपुर में श्रीमद् भागवत कथा की रसधार बहेगी। श्रीमद् भागवत कथा 16 नवम्बर से 22 नवम्बर को प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायकाल 4 बजे तक चलेगी। मुंगाना वाले चेतन दास महाराज के शिष्य अनुज दास महाराज श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन करेंगे। 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन समिति के शान्ति लाल सुथार का कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है। गणेश वाटिका समता भवन के पास रायपुर में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। 1000 से 1500 श्रद्धालुओं के कथा सुनने की व्यवस्था की गई है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहर के विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार और होर्डिंग लगाई गई है।